राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में किशोरी श्याम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में हुए भव्य समारोह 

उदयपुर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में किशोरी श्याम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में संस्थापक धीरेन्द्र सिंह सच्चान एवं ट्रस्ट अध्यक्षा मंजू जी सच्चान के सानिध्य में शिव चौक ‌उत्तरी सुंदरवास उदयपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रातः 11 बजे से अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का ग्राम वासियों एवं ट्रस्ट के सदस्यों ने सामुहिक एल सी डी स्क्रीन पर दर्शन लाभ लिया। दोपहर 2 बजे से मुख्य यजमान श्री विरेन्द्र सिंह सच्चान एवं श्रीमती मंजू जी सच्चान के साथ सभी ने सामुहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का‌ आयोजन किया। 5:30 बजे अयोध्या गए कारसेवकों गणेश गायरी, जगदीश वसीटा, चुन्नीलाल पटेल, देवकिशन सालवी एवं आमंत्रित कारसेवक नगर परिषद पूर्व सभापति श्री युधिष्ठिर जी कुमावत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश जी भट्ट वात्सल्य सेवा समिति के प्रकाश जी अग्रवाल, बजरंग सेना मेवाड़ संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार का शाॅल ओढ़ाकर पगड़ी पहनाकर श्री धीरेन्द्र सिंह सच्चान ने प्रभू श्रीराम की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। सांय 6:15 बजे मुख्य आयोजक एवं वार्ड 47 पार्षद करणमल जारोली, देवनारायण धाभाई एवं किशोरी श्याम सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यों, सम्मानित कारसेवकों और गांव के वरिष्ठ उदयलाल जी गायरी, किशन जी पटेल, अशोक जी सालवी, मांगीलाल जी माली, प्रजापत समाज के वरिष्ठ एवं सभी समाज के प्रतिनिधियों, ग्राम वासियों, माताओं, बहनों, युवाओं, बालगोपालों एवं आस पास के क्षेत्रों के निवासियों ने 501 दीपक से प्रभू श्रीराम की भव्य महाआरती की गई एवं हनुमान जी की एवं खाटू श्याम की झांकी, उज्जेन के महाकाल बाबा एवं आस पास‌ के महादेव जी, खेड़ादेवी एवं समस्त देवी देवताओं की पूजा की गई। गांव में सभी ने अपने अपने घरों पर दीपक जलाकर महा दीपावली मनाई एवं सभी युवाओं ने आतीशबाज़ी कर खुशी के वातावरण में श्रीराम के भजनों पर नृत्य का‌ आनंद लिया। अंत में किशोरी श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा महाप्रसादी‌‌,‌ भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया। महाप्रसाद परोसने में सभी युवाओं ने बढ़ चढ़ कर उत्साह पूर्वक अपना योगदान दिया। यह जानकारी ट्रस्ट के संस्थापक धीरेन्द्र सिंह सच्चान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी। ट्रस्ट अध्यक्षा मंजू सच्चान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!