उदयपुर, 30 अक्टूबर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में दीपोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित विशेष धनवंतरी पूजन और दिवाली महोत्सव विश्वविद्यालय के संघटक लॉ कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज और मुख्यालय में विधिपूर्वक मनाया गया। इस अनुष्ठान में विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत के सान्निध्य में मां लक्ष्मी और आरोग्य के देव धन्वन्तरि की पूजा-अर्चना की गई। पूजा के साथ विद्यापीठ की निरंतर उन्नति, प्रगति और समस्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की गई।
पूजन कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक विधियों से हुई। विश्वविद्यालय के कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, कुलसचिव डॉ. तरुण श्रीमाली, पीठ स्थविर डॉ.कौशल नागदा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, बी.एल.श्रीमाली सहित श्रमजीवी कॉलेज के प्रो. मलय पानेरी, डॉ. एस.बी. नागर, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. धर्मेंद्र राजोरा, बी.एल. सोनी, और लॉ कॉलेज की डॉ.कला मुनेत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे।
मुख्य पूजन समारोह आचार्य पंडित परमेश्वर चौबीसा के आचार्यत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना का विकास होता है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की प्रगति और सामाजिक समरसता को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने विद्यापीठ के सभी सदस्यों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं और एकजुट होकर विद्यापीठ की प्रगति में सहयोग देने का आह्वान किया।