लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी 2022 के उदयपुर में हुए भव्य ऑडिशन्स

उदयपुर। बहुप्रतीक्षित केआईआईटी नन्हीपारी लिटिल मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए राजस्थान राज्य के ऑडिशन उदयपुर में 11 दिसंबर 2022 को डॉ. अनुष्का लॉ कॉलेज परिसर में शानदार, लाजवाब, और धमाकेदार आयोजन किया गया। “नन्हीपरी” 15-17 वर्ष की आयु वर्ग की युवा लड़कियों के बीच एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता है।

इस ऑडिशन के लिए पूरे राजस्थान राज्य से 200 से अधिक आवेदकों ने अपने आवेदन भेजे थे और उनमें से 35 सबसे योग्य उम्मीदवारों को ऑडिशन के लिए चुना गया था। रैंप वॉक और टैलेंट राउंड के आधार पर चयनित उम्मीदवारों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया। सभी उम्मीदवारों ने बड़े उत्साह और शानदार प्रस्तुति के साथ भाग लिया।

इन क्षेत्रीय ऑडिशन के लिए जूरी के रूप में डॉ. रंजना सुराणा, डॉ. सोनिका जैन, सुश्री दीपशिखा शर्मा, श्रीमती प्रावदा राठौर और श्रीमती नम्रता यादव जैसे प्रख्यात व्यक्ति मौजूद थे।

इस शुभ अवसर पर अनुष्का ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती कमला सुराणा, सचिव श्री राजीव सुराणा,मिस अर्थ इंडिया पॉपुलेरिटी सुश्री विप्रा मेहता, सुश्री वर्षा राव, श्रीमती प्राची मेहता, श्रीमती उषा जैन, सुश्री नेहा कुमावत जैसे परम सम्मानित अतिथि भी इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित थे।

अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा सर इस आयोजन के बारे में बताते हुए कहते है कि ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि उदयपुर संभाग के उन प्रतिभावान बेटियो को आगे बढ़ाए जिनके अंदर टैलेंट हो, वो प्रतिभाएं जिन्हें आज तक ऐसा मंच नहीं मिला कि वो अपनी प्रतिभा दिखा पाए, उन्हें प्रोत्साहित कर आगे करे एवं विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करे। आज की बेटियां भारत का कल है।

सभी चयनित प्रतिभागियों के भविष्य की उज्ज्वल कामना करते हुए अंत मे श्री प्रणय जैन ने सभी सम्मानित अथितियों को और प्रतिभागी एवं उनके अभिभावको तथा समूह के सभी शिक्षको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नवनीत सोलंकी द्वारा किया गया और सभी प्रतिभाओं को रैंप वॉक और टैलेंट राउंड की तैयारी उदयपुर के सबसे प्रसिद्ध कोरियोग्राफर यश मारू द्वारा करवाई गई।

श्री राजीव सुराणा ने बताया कि इस वर्ष भी प्रतियोगिता के 20वें संस्करण में कई आकर्षक पुरस्कार पेश किए गए हैं। विजेता के लिए पुरस्कार राशि 21 लाख रुपये है, फर्स्ट रनर अप को 10 लाख रुपये एवं दूसरे रनर अप को 9.5 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा एवं सभी प्रतिभागियों को कुल रु 41.5 लाख मूल्य तक कि ईनामी राशि मिलेगी।।

केआईआईटी के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत ने सभी KIIT नन्ही परी प्रतिभागियों और डॉ. अनुष्का लॉ कॉलेज की पूरी प्रबंधन टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। ग्रैंड फिनाले 27, 28, 29 दिसंबर को भुवनेश्वर में लिटिल मिस इंडिया 2022 का ताज पहनने के लिए आयोजित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!