बालाजी महाराज को विशेष श्रृंगार धरा किया भव्य अन्नकूट

श्री श्री 1008 भूपाल विजय हनुमान मंदिर माँजी घाट पर  भव्य अन्नकूट महोत्सव का धूमधाम, हर्षोल्लास से मनाया जा  गया । बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार धराया गया ।हर्षवर्धन, प्रमोद वैष्णव द्वारा 5:00 बजे सामुहिक सुंदरकांड, हनुमान चालीसा की गई। पुजारीजी द्वारा बालाजी महाराज की सायंकाल: 7:30 पर भव्य महाआरती* की गयी। महिलाओं द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन किए गए।
श्री सरदार स्वरूप श्यामजी माँजी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों व धर्मप्रेमी भक्तजनों द्वारा बालाजी महाराज को 101 प्रकार भोग धराने* हेतु अन्नकूट सामग्री विभिन्न प्रकार की मिठाई, रोठ, नेवज, भोजन, पान, चॉकलेट, विभिन्न प्रकार की नमकीन इत्यादि सामग्री लेकर पधारे। भक्तजनों द्वारा लाए गए भोग सामग्री से ही अन्नकूट सम्पन्न होगा। मंदिर परिसर को फूल मालाओं, विधुत रोशनी से सजाया गया। *101 से भी अधिक भोग सामग्री से भोग धराया गया।
क्षेत्रवासियों, उदयपुर शहरवासियो के साथ साथ बाहर से आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों ने भी बालाजी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।  अन्नकूट व्यवस्थाओं में निम्न का सहयोग प्राप्त रोहित चौबीसा, भारत कुमावत, निर्मल चौबीसा, कुंदन कुमावत, पंकज अजमेरा, अनुराग कुमावत, जय सोनी, एकलिंग नाथ पुरोहित, राकेश चौधरी, मुकेश कुमावत, जितेंद्र रावत, आशा, योगेश्वरी
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!