उदयपुर। श्री सरदार स्वरूप श्यामजी माँजी मंदिर माँजी घाट पर भव्य अन्नकूट महोत्सव का धूमधाम , हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर श्री चारभुजा जी का विशेष श्रृंगार धराया गया । श्रीमती आशा कुमावत, श्री कृष्णा कुमावत, श्रीमती मंजू पुजारी, श्रीमती मधु पुजारी, श्रीमती दुर्गेश, श्रीमती गीता, श्रीमती माला, श्रीमती भावना, श्रीमती हेमलता, श्रीमती मीना, श्रीमति स्वाति द्वारा 7:00 बजे आरती के बाद महिला भजन मंडली द्वारा सामूहिक भजन किए गए। महिलाओं द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन किए गए।
श्री सरदार स्वरूप श्यामजी माँजी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों व धर्मप्रेमी भक्तजनों द्वारा श्री चारभुजा नाथ को 101 प्रकार भोग धराने हेतु अन्नकूट सामग्री विभिन्न प्रकार की मिठाई, रोठ, नेवज, भोजन, पान, चॉकलेट, विभिन्न प्रकार की नमकीन इत्यादि सामग्री लेकर पधारे। भक्तजनों द्वारा लाए गए भोग सामग्री से ही अन्नकूट सम्पन्न होगा। मंदिर परिसर को फूल मालाओं, विधुत रोशनी, गुबारों से सजाया गया। 101 से भी अधिक भोग सामग्री से भोग धराया गया। क्षेत्रवासियों, उदयपुर शहरवासियो के साथ साथ बाहर से आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों ने भी श्री चारभुजा एवं लक्ष्मी जी के कर आशीर्वाद लिया । अन्नकूट व्यवस्थाओं मे संघर्ष समिति के सदस्यों एवं भक्त जनों द्वारा व्यवस्था की गई।