जिलेभर में आयोजित हुई ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई

प्रतापगढ़ 02 फरवरी। जिलेभर में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव व जिला कलक्टर के निर्देषानुसार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई प्रथम गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की गई।
जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों ने पहुंचकर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की जनसमस्याआंे का निराकरण किया। जनसुनवाई मंे जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
जिला कलक्टर ने बताया कि द्वितीय गुरूवार 9 फरवरी को प्रातः 11 से 02 बजे तक उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई उपखण्ड स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर व तृतीय गुरूवार 16 फरवरी को प्रातः 11 से 2 बजे तक जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टेªट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!