उदयपुर। विद्यार्थियों की अद्वितीय प्रतिभा, योग्यता और सफलता का उत्सव मनाने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में कक्षा प्रेप तथा कैंब्रिज शाखा के छात्रों का ग्रेजुएशन डे समारोह उमंग और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य थीम ‘‘वसुधैव कुटुंबकम’’ पर आधारित थी। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना नृत्य तथा स्वागत गीत के साथ हुई।
इसके पश्चात नन्हे- मुन्नों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने अमेरिकन, इजिप्शियन, कोरियन तथा मैक्सिकन नृत्य प्रस्तुत कर समां बाँधा, तो वहीं दूसरी ओर विद्यालय की कैंब्रिज शाखा के बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य कर सभा में चार- चांद लगा दिए। समारोह के अतिथि डॉ पृथ्वी यादव (कुलपति- एस.पी.एस.यू) और श्याम एस. सिंघवी (संस्थापक- सरल ब्लड बैंक) ने कक्षा प्रेप के छात्रों को विधिवत गाउन तथा टोपी पहनाकर प्रमाण -पत्र डिग्री के रूप में दिया। इस अवसर पर गत वर्ष परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्री संजय नरवरिया ने अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने नन्हे -मुन्ने छात्रों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दी एवं बताया कि जीवन में खुश रहना सफलता की कुंजी हैं। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्राथमिक कक्षा बच्चों के लिए एक रोमांचक मील का पत्थर है क्योंकि यह आशाओं और संभावनाओं से भरे भविष्य की ओर उनका पहला कदम है। यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है जो उनके स्कूली जीवन और शिक्षा की यात्रा में नए आयाम जोड़ता है। समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती मणि अग्रवाल, सदस्य दीपक अग्रवाल, सदस्या आशिता अग्रवाल व शहर के कई गणमान्य लोग तथा अभिभावक गण भी उपस्थित थे। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि एक अच्छे विद्यार्थी का निमार्ण करना 100 विद्यालय चलाने से बेहतर है एवं उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। अंत में प्राथमिक शाखा की अकादमिक समन्वयक श्रीमती संजीवनी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
डी पी एस, उदयपुर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया कक्षा प्रेप का ग्रेजुएशन डे
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2025/02/dps-800x500.jpg)