राजस्थान और मध्यप्रदेश के राज्यपाल 7 को लेंगे महत्वपूर्ण बैठक

संभागीय आयुक्त ने ली तैयारी बैठक
कहा-व्यवस्थाओं के माध्यम से राजस्थान की अच्छी छवि पेश करें
उदयपुर, 4 जुलाई। राजस्थान और मध्यप्रदेश के राज्यपाल की उदयपुर में महत्वपूर्ण बैठक 7 जुलाई को संभागीय आयुक्तालय सभागार में आयोजित होगी। इस बैठक की तैयारियों एवं विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा के लिए मंगलवार को संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने एक बैठक ली और संबंधित अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के साथ सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि दोनों राज्यपाल के साथ 15 जिलों के कलक्टर-एसपी तथा संबंधित संभागीय आयुक्त व आईजी भी भाग लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को वीआईपी की बैठक को देखते हुए बेहतर व्यवस्थाओं के माध्यम से राजस्थान की अच्छी छवि पेश करने की बात कही। उन्होंने दोनो गणमान्य अतिथियों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्त तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 6 से 8 जुलाई के लिए सर्किट हाउस को पूरी तरह बुक रखने, अधिकारियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था, आयुक्तालय सभागार में बैठक व पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की व्यवस्था के साथ प्रोटोकॉल, कानून एवं सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बुनकर, अर्चना रांका, गिरिराज कतिरिया तथा सर्किट हाउस व संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!