17 जनवरी उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर की काव्य गाथा देश दुनिया तक पहुँचाने वाले कवि राव अजातशत्रु लम्बे समय बाद अब पुनः दुबई में काव्य पाठ करने वाले हैं.
दुबई के सबसे बड़े सभागार शेख रशीद ऑडिटोरियम में वो अपनी चर्चित कविता गोरा बादल राजस्थान और कविता जिंदाबाद के लिये आमंत्रित किये गए हैं.
राजस्थान बिजनेस प्रोफेशन ग्रुप द्वारा 20 जनवरी को आयोजित इस कवि सम्मेलन में अजातशत्रु के संग देश के अन्य चर्चित कवि भी हिस्सा लेंगे.