गोपाल मेहता हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग आयुक्त पद पर पदोन्नत

संगठन की गतिविधियों को नई ऊंचाइयां तक पहुंचाने के लिए एक वर्ष में तीन पदोन्नतियां देकर नवाजा

उदयपुर 12 फरवरी। उदयपुर जिले के मावली ब्लॉक में राउप्रावि गंदोली के शारीरिक शिक्षक गोपाल मेहता मेनारिया को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग आयुक्त, उदयपुर के पद पर पदोन्नत किया गया है।
राजस्थान सरकार के शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवम हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के राज्य मुख्य आयुक्त कृष्ण कुणाल एवं राज्य सचिव नरेंद्र औदीच्य के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ’वारंट ऑफ ओनर’ (नियुक्ति का सम्मान पत्र) प्रदान कर पदोन्नति प्रदान की गई। उदयपुर संभाग के डिविजनल कमिश्नर ऑफ उदयपुर डिविजन’ के पद पर पदोन्नति से पूर्व मेहता संभाग मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क) के पद पर कार्यरत थे । मंगलवार को हिंदुस्तान स्काउट के मदार स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर चल रहे स्काउट गाइड के एसटीसी महाविद्यालय के प्रशिक्षु अध्यापक-अध्यापिकाओं के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राज्य सचिव नरेंद्र औदीच्य, राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन गिल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल, जिला ऑर्गेनाइजेजर शांता वैष्णव व जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत ने ससम्मान वारंट ऑफ ओनर प्रदान किया। राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य ने बताया कि  मेहता की कार्य क्षमता, कार्य कुशलता,संगठन के प्रति निष्ठा, लगन एवं समर्पण को ध्यान में रखते हुए इन्हें जिला व राज्य कार्यकारिणी की अनुशंसा पर एक वर्ष में तीन पदोन्नतियां दी गई है। राज्य संगठन आयुक्त आर डी गिल ने बताया कि गत वर्ष फरवरी में जिला मुख्यालय आयुक्त जनसंपर्क, मई में संभाग मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क) और 11 फरवरी को संभाग आयुक्त ( डिविजनल कमिश्नर) के पद पर नियुक्ति दी गई । इस पद पर मेहता की नियुक्ति 11 फरवरी से 31 दिसंबर 2026 तक के लिए की गई है।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने बताया कि मेहता गत दिनों उदयपुर जिले से राष्ट्रीय राष्ट्र कथा शिविर में उदयपुर जिला दल के साथ जिला प्रभारी के रूप में राजकोट गुजरात गए थे । इसके अलावा गत दिनों जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रेंजर रोवर मूट मीट एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हिंदुस्तान स्काउट के  प्रदेशध्यक्ष बनने पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षा मंत्री द्वारा मेहता को स्काउट गतिविधियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया था। मेहता को पदोन्नति दिया जाने पर जिला अध्यक्ष गिरीश भारती ,उदयपुर संभाग सचिव मदनलाल वर्मा, संभाग मुख्यालय आयुक्त जनसंपर्क गौरी कांत शर्मा ,उदयपुर जिला उपाध्यक्ष अशोक पालीवाल, जिला सह सचिव उदय सिंह गुर्जर, जिला संयुक्त सचिव ईश्वरी, रेगर , तुलसी चड़ात, सहित संभाग कार्यकारिणी एवं उदयपुर जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणीयो के अनेक पदाधिकारीयो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!