गोदाम से चोरी हुआ डेढ़ लाख का सामान

उदयपुर, 10 जनवरी : शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत चमनपुरा लौहा बाजार स्थित एक गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपए का लोहे का सामान चुरा लिया। स्वरूप सागर निवासी युनुस फतेह ने गोवर्धन विलास थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता युनुस फतेह ने बताया कि उसकी दुकान चमनपुरा लौहा बाजार में है और गोदाम थियोसोफिकल सोसाइटी के पास कब्रिस्तान के सामने स्थित है। 8 जनवरी की रात को युनुस ने गोदाम का ताला लगाकर दुकान बंद की। 9 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे जब वह गोदाम पहुंचा तो शटर खुला पाया। जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने गोदाम से लोहे का सामान चोरी कर लिया। चोरी हुए सामान में लोहे के 20 फुट लंबे 80 रोलिंग पाइप (वजन 1800 किलो), 2 बंडल पत्ती (वजन 250 किलो) और 2 बंडल एंगल (70-80 किलो) शामिल हैं। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!