फतहनगर। स्वर्णकार समाज का महिला आभूषण गंठाई शिविर सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष रामलाल कुलथिया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि गणपतलाल स्वर्णकार,मेघराज ददोलिया,रामपाल सोलीवाल,चंचल कुमार कुलथिया,भैरूलाल उदयपुर आदि थे। शिविर प्रभारी प्रदेश रोजगार प्रकोष्ठ के संयोजक महेश अडाणिया ने बताया कि शिविर में 78 महिलाओं ने आभूषण गंठाई कर अपने कौशल का परिचय दिया। यह शिविर स्वर्णकार समाज फतहनगर द्वारा निःशुल्क लगाया गया। सभी को गंठाई के काम आने वाले किट्स व कुछ इमीटेशन ज्वैलरी का एक किट दिया गया। अध्यक्षता करते हुए समाज अध्यक्ष रामलाल ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। गणपतलाल कुलथिया ने कहा कि आगे भी ऐसे शिविर लगाए जाऐंगे ताकि समाज की महिलाएं आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर भैरूलाल,रामपाल,सुनील कुलथिया,महिला मोर्चा अध्यक्ष मोना सोनी आदि ने भी विचर व्यक्त किए। कार्यक्रम में बद्रीलाल कुलथिया,मदनलाल,भंवरलाल,रमेश सुरजवाल, रामेश्वर लाल,गोपाल,भैरूलाल जांगलवा,सत्यनारायण,दिलीप आदि समाजजन उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन चंचल कुमार सोनी ने किया।
Related Posts
-
मारपीट के विरोध में ग्रामीणों ने किया बाजार बंद
Udaipurviews58 minutes agoप्रदर्शन के दौरान किया पुलिस वाहन पथराव —चार थानों का पुलिस जाब्ता तैनात उदयपुर, 2 जनवरी : जिले के डबोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार रात हुई मारपीट की घटना के विरोध में गुरुवार... -
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: उदयपुर से कामाख्या रवाना होगी विशेष ट्रेन
Udaipurviews59 minutes agoउदयपुर, 2 जनवरी : राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत विशेष रेलगाड़ी 3 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे राणा प्रताप नगर (उदयपुर) रेलवे ... -
रेव पार्टी में पकड़े गए 40 आरोपी कोर्ट में पेश, आयोजक रिमांड पर
Udaipurviews60 minutes agoउदयपुर, 2 जनवरी : नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ढीकली गांव स्थित होटल केसर विला में आयोजित रेव पार्टी में पकड़े गए 40 आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किय... -
लड़की के बदले लड़की की मांग पर स्वयंभू पंचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Udaipurviews1 hour ago—सामाजिक बहिष्कार और धमकियों पर कार्रवाई उदयपुर, 2 जनवरी : जिले के भिंडर थाना क्षेत्र में गांव के स्वयंभू पंचों द्वारा एक परिवार को प्रताड़ित करने और अनैतिक दबाव बनाने के चलते प... -
बाहुबली हिल्स के पास तालाब में गिरी कार, जनहानि नहीं
Udaipurviews1 hour agoउदयपुर, 2 जनवरी : शहर के बड़ी तालाब स्थित बाहुबली हिल्स के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। हादसे में कार में बैठे दोनों युवक घायल हो गए। गनीमत रही कि... -
राज्यपाल माथुर के जन्म दिवस पर मिठाई वितरण व आतिशबाजी
Udaipurviews1 hour agoउदयपुर, 2 जनवरी। सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का जन्मदिन गुरुवार शाम को उदयपुर के सेक्टर चार चौराहे पर मिठाई वितरण व आतिशबाजी करके मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विध...