स्वर्णकार समाज का महिला आभूषण गंठाई शिविर सम्पन्न

फतहनगर। स्वर्णकार समाज का महिला आभूषण गंठाई शिविर सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष रामलाल कुलथिया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि गणपतलाल स्वर्णकार,मेघराज ददोलिया,रामपाल सोलीवाल,चंचल कुमार कुलथिया,भैरूलाल उदयपुर आदि थे। शिविर प्रभारी प्रदेश रोजगार प्रकोष्ठ के संयोजक महेश अडाणिया ने बताया कि शिविर में 78 महिलाओं ने आभूषण गंठाई कर अपने कौशल का परिचय दिया। यह शिविर स्वर्णकार समाज फतहनगर द्वारा निःशुल्क लगाया गया। सभी को गंठाई के काम आने वाले किट्स व कुछ इमीटेशन ज्वैलरी का एक किट दिया गया। अध्यक्षता करते हुए समाज अध्यक्ष रामलाल ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। गणपतलाल कुलथिया ने कहा कि आगे भी ऐसे शिविर लगाए जाऐंगे ताकि समाज की महिलाएं आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर भैरूलाल,रामपाल,सुनील कुलथिया,महिला मोर्चा अध्यक्ष मोना सोनी आदि ने भी विचर व्यक्त किए। कार्यक्रम में बद्रीलाल कुलथिया,मदनलाल,भंवरलाल,रमेश सुरजवाल, रामेश्वर लाल,गोपाल,भैरूलाल जांगलवा,सत्यनारायण,दिलीप आदि समाजजन उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन चंचल कुमार सोनी ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!