यूडीए की ओर से नीलामी कार्यक्रम जारी,
7 जून तक जमा करानी होगी अमानत राशि
उदयपुर, 24 मई। उदयपुर विकास प्राधिकरण उदयपुर की ओर से झीलों की नगरी में आवासीय एवं व्यावसायिक भूखण्ड़ प्राप्त करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए नीलामी प्रक्रिया (ई-ऑक्शन) 22 मई से शुरू हो चुकी है जो 11 जून तक जारी रहेगी। उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त व सचिव राहुल जैन ने बताया कि इसमें कुल 67 आवासीय/व्यावसायिक भूखण्ड़ रखे गये हैं। नीलामी कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्राधिकरण की वेबसाइट https://uitudaipur.org/
झीलों की नगरी उदयपुर में आवासीय एवं व्यावसायिक भूखण्ड़ प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
