झीलों  की नगरी उदयपुर में आवासीय एवं व्यावसायिक भूखण्ड़ प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

यूडीए की ओर से नीलामी कार्यक्रम जारी,
7 जून तक जमा करानी होगी अमानत राशि

उदयपुर, 24 मई। उदयपुर विकास प्राधिकरण उदयपुर की ओर से झीलों की नगरी में आवासीय एवं व्यावसायिक भूखण्ड़ प्राप्त करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए नीलामी प्रक्रिया (ई-ऑक्शन) 22 मई से शुरू हो चुकी है जो 11 जून तक जारी रहेगी। उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त व सचिव राहुल जैन ने बताया कि इसमें कुल 67 आवासीय/व्यावसायिक भूखण्ड़ रखे गये हैं। नीलामी कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्राधिकरण की वेबसाइट https://uitudaipur.org/uiteauction  पर पंजीकरण कर एवं अमानत राशि जमा कराने के उपरान्त भूखण्ड़ों पर ऑनलाइन बोली लगाई जा सकती हैं। प्राधिकरण द्वारा आयोजित नीलामी कार्यक्रम में रखे गये कुल 67 भूखण्ड़ों के Google Map Coordinates (Latitude and Longitude) उपलब्ध कराये गये हैं जिससे बोलीदाता द्वारा स्वयं ऑनलाइन इन भूखण्ड़ों को गूगल मेप पर देखा जा सकता हैं। साथ ही ऑनलाइन मौका निरीक्षण हेतु स्लॉट बुक किया जाकर भूखण्ड़ का मौका निरीक्षण किया जा सकता हैं। नीलामी में भाग लेने हेतु प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन व अमानत राशि जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 जून नियत की गई हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!