गणगौर महोत्सव के दौरान दिखी मतदाता जागरूकता गतिविधियों की झलक

राजसमंद। लोकसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में मतदाता जागरूकता गतिविधियां निरंतर जारी है। उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया के निर्देशन में गणगौर महोत्सव के दौरान भी मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान लोक कलाकारों ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया और 26 अप्रैल को मतदान की अपील की। साथ ही जगह-जगह रंगोलिया बनाकर और बैनर लगाकर भी मतदान के लिए आमजन को प्रेरित किया गया। इसके अलावा मेले के दौरान एक स्टॉल स्वीप की लगाई गई जिस पर कार्मिकों ने मेले में आने वाले लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। उपखंड अधिकारी बुगालिया ने बताया कि पूरे राजसमंद उपखंड में मतदाता जागरूकता गतिविधियां वृहद स्तर पर संचालित की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!