उदयपुर, 8 नवंबर : जिले के नाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को एक लड़की की लाश मिली है। बड़ी तालाब में तैरती मिली लड़की की लाश के बारे में क्षेत्रवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची नाई थाना पुलिस और नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने लाश को तालाब से बाहर निकालकर महाराणा भूपाल चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया। मृतका की पहचान अकोला चित्तौड़गढ की रहने वाली चेतना (25) के रूप में हुई है। जो फिलहाल ग्रेटर कैलाश नगर बड़ी रोड पर रहती थी। पुलिस के अनुसार लड़की की मौत हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच जारी है।
सूखी घास में लगी आग से झुलसे 10 मवेशी
उदयपुर, 8 नवंबर : बाड़े में लगी आग से वहां पर बंधे 10 मवेशी बुरी तरह झुलस गए। घटना कानोड़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां गुरुवार देर रात घनी आबादी के बीचों—बीच स्थित ख्याली लाल मेघवाल के बाड़े में पड़े सूखे घास में आग भड़क गई। जिसके चलते 10 गाय व भैंसे आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। समय रहते मवेशियों को खोलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था। मौके पर पहुंची कानोड़ और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था।