कुंए में गिरी किशोरी, 48 घंटे बाद मिला शव

उदयपुर, 28 अक्टूबर : जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग की कुंए में गिरकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को 17 वर्षीय किशोरी का पांव फिसल जाने से वह कुंए में जा गिरी। जिसे सिविल डिफेंस और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स यानी एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 48 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को कुंए से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि गोगुंदा के खेरावास दादिया गांव में घटी इस घटना में मीना गमेती पुत्री हुकम चंद गमेती अपने घर के निकट बने कुंए से निकलकर अपनी सहेलियों के पास जा रही थी कि तभी उसका पांव फिसला और बिना मुंडेर के कुंए में जा गिरी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची टीमों ने लगातार दो दिन के रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद शव को ढूंढ निकाला।

फांसी लगाकर महिला ने दी जान
शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार प्रेम बाई (38) पत्नी धनराज राव निवासी सापेटिया अपने घर में ही लटकी हुई पाई गई। बताया जा रहा है कि बीमारी की वजह से लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!