फतहनगर। रविवार को धुणीमाता मेला ग्राउंड पर उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ,इंटक की आम सभा राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी थे जबकि विशिष्ठ अतिथि यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नारायण गुर्जर,खेमली ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणावत,व पूर्व अध्यक्ष मांगी लाल मेघवाल,धुणीमाता सरपंच नरेश मेघवाल,टेक्सटाइल फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल मोहम्मद रफीक आलम,महिला इंटक प्रदेश अध्यक्ष चंदा सुहालका व सेवादल इंटक प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल सालवी थे। इस अवसर पर श्रमिक संगठन द्वारा उदयपुर सीमेंट वर्क्स में कार्यरत स्थाई एवं सप्लाई संविदा श्रमिकों का ऐतिहासिक एवं संतुष्टिदायक वेतन समझौता करने के उपलक्ष में जगदीश राज श्रीमाली का साफा,उपरणा पहना कर व शॉल ओढा कर सम्मानित किया एवं विजय स्तंभ प्रतीक स्वरूप भेंट किया गया। अध्यक्ष गौतमलाल आमेटा व महामंत्री मांगीलाल प्रजापत सहित संपूर्ण कार्यकारिणी को भी मेवाड़ी पगड़ी व उपरणा पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आमसभा में श्रमिकों द्वारा श्रीमाली को दिए गए अधिकार के तहत चुनाव अधिकारी इंटक के प्रदेश महामंत्री नारायण गुर्जर की अनुमति से वर्तमान अध्यक्ष गौतम लाल आमेटा ने सर्वसम्मति से जगदीश राज श्रीमाली को संरक्षक, गौतम लाल आमेटा एवं नारायण गुर्जर को सलाहकार,मांगीलाल प्रजापत को अध्यक्ष,हरि सिंह सोलंकी को महामंत्री एवं भंवरलाल बंजारा को कोषाध्यक्ष पद पर नामित किया जिसे सर्वसम्मति से सभी श्रमिकों ने हाथ उठाकर निर्विरोध निर्वाचित किया। इस अवसर पर श्रीमाली ने कहा कि यह हमारे संगठन की एकता और विशेषता है कि मेरे नेतृत्व में विगत 20 वर्षों से निर्विरोध सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होते आ रहे हैं एवं हमने धुणीमाताजी के मंदिर में संकल्प और शपथ ली है कि हम उद्योग को मजबूत करते हुए मजदूरों के हक और अधिकारों की रक्षा करेंगे और इस संकल्प के तहत हमने भारत में पहली बार स्थाई और संविदा श्रमिकों का ऐतिहासिक वेतन समझौता किया जो भारत में कोई भी अन्य सीमेंट उद्योग में नहीं करवा सका। स्वागत संबोधन गौतमलाल आमेटा ने दिया जबकि संचालन मांगीलाल प्रजापत ने किया। धन्यवाद हरिसिंह सोलंकी ने ज्ञापित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष,महामंत्री,सलाहकार एवम कोषाध्यक्ष ने इंटक प्रदेशाध्यक्ष व संघ सरंक्षक श्रीमाली को विश्वास दिलाया कि हम मजदूर हितों और उद्योग हित में सदैव ईमानदारी व कुशलता से कार्य करके संगठन को मजबूत करते हुए उद्योग को प्रगति के पथ पर ले जायेंगे। धन्यवाद प्रस्ताव के बाद सभा समाप्त होकर स्नेहभोज रखा गया जिसमें उदयपुर सीमेंट के महाप्रबंधक (एच.आर.)शशिकांत कुमार सहित अधिकारी,क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवम इंटक व कांग्रेस के काफी मात्रा में पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मजदूर संघ की ओर से धुणी माताजी व राज भैरव को चांदी के छत्र व वेश भेंट किए गए।
अखण्ड रामायण पाठ के साथ नए साल का स्वागत
फतहनगर। नगर के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर इस मर्तबा भी नव वर्ष का स्वागत अखण्ड रामायण पाठ के साथ किया जा रहा है। इसके लिए रविवार को सुबह 9 बजे अखण्ड रामायण पाठ शुरू किया गया जो कि अनवरत चलते हुए सोमवार को नव वर्ष पर सुबह 9 बजे महा आरती के साथ सम्पन्न होगा।