उदयपुर 27 अगस्त। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा जारी वार्षिक पंचांग की कार्यक्रम गतिविधि के तहत मंगलवार को डाइट संस्थान की जिला संदर्भ इकाई की ओर से जेण्डर संवेदनशीलता विषयक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में विभिन्न ब्लॉक के 35 शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में संदर्भ व्यक्ति तोषी सुखवाल एवं विजयलक्ष्मी पोरवाल द्वारा जेंडर संवेदनशीलता की आवश्यकता, लिंग भेद की पहचान का कौशल, किशोरावस्था में आक्रामकता, समाज में जेंडर का सामाजिकरण, जेंडर गैप कम करने में मीडिया व परिवार की भूमिका साथ ही विद्यालय में जेंडर संवेदनशीलता पर अध्यापक की भूमिका को रेखांकित किया गया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर संभागी खुशवेंद्र अधिकारी मंजूषा मूलचंदानी, रुकमण काबरा, ईश्वरी रैगर, गोपाल कृष्ण आमेटा आदि ने अपने अनुभव साझा किए। इससे पूर्व प्रभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश शर्मा व प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने प्रशिक्षण के परिचय के साथ उद्देश्यों के बारे में बताते हुए प्राप्त जानकारी से अपने विद्यालय को लाभान्वित करने का आह्वान भी किया।
कार्यशाला आज :
इस अवसर पर संभागी खुशवेंद्र अधिकारी मंजूषा मूलचंदानी, रुकमण काबरा, ईश्वरी रैगर, गोपाल कृष्ण आमेटा आदि ने अपने अनुभव साझा किए। इससे पूर्व प्रभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश शर्मा व प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने प्रशिक्षण के परिचय के साथ उद्देश्यों के बारे में बताते हुए प्राप्त जानकारी से अपने विद्यालय को लाभान्वित करने का आह्वान भी किया।
कार्यशाला आज :
डाइट संस्थान के सीएमडीई प्रभाग द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के परिप्रेक्ष्य में बीआरसी एवं सीआरसी की भूमिका“ विषयक एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला तेजपाल जैन के संयोजन में बुधवार 28 अगस्त को डाइट उदयपुर में आयोजित होगी। जिसमे उदयपुर एवं सलूंबर जिले से कुल 40 बीआरसी व सीआरसी अधिकारी भाग लेंगे।
प्रशिक्षण स्थगित :
इस बीच “सेल्फ एस्टीम एण्ड बॉडी कॉन्फिडेंस“ कार्यक्रम के तहत आज आयोजित होने वाला एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया जिसे आगामी तिथियों में आयोजित किया जाएगा।
3 दिवसीय आवासीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण गुरुवार से
उदयपुर 27 अगस्त। आरएससीईआरटी, उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण (एनईएस)-2024 हेतु 3 दिवसीय आवासीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार 29 अगस्त से किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी अमृता जोशी के अनुसार 29 से 31 अगस्त तक राजस्थान टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के शास्त्री सर्कल उदयपुर स्थित कजरी होटल में आयोजित इस प्रशिक्षण में सलूंबर व उदयपुर जिले के 35 संदर्भ व्यक्ति भाग लेंगे।
प्रशिक्षण स्थगित :
इस बीच “सेल्फ एस्टीम एण्ड बॉडी कॉन्फिडेंस“ कार्यक्रम के तहत आज आयोजित होने वाला एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया जिसे आगामी तिथियों में आयोजित किया जाएगा।
3 दिवसीय आवासीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण गुरुवार से
उदयपुर 27 अगस्त। आरएससीईआरटी, उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण (एनईएस)-2024 हेतु 3 दिवसीय आवासीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार 29 अगस्त से किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी अमृता जोशी के अनुसार 29 से 31 अगस्त तक राजस्थान टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के शास्त्री सर्कल उदयपुर स्थित कजरी होटल में आयोजित इस प्रशिक्षण में सलूंबर व उदयपुर जिले के 35 संदर्भ व्यक्ति भाग लेंगे।