राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रतापगढ़ के उप शाखा धमोतार के निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मंत्री श्रीमान कारु लाल मीणा एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक श्रीमान हीरालाल जी अंबिया पूर्व जिला मंत्री के सानिध्य में निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें सभा अध्यक्ष के पद पर नारायण लाल मीणा उपसभा अध्यक्ष के पद पर रमेश चंद्र मीणा उपशाखा अध्यक्ष के पद पर भागीरथ मीणा उप शाखा मंत्री के पद पर लक्ष्मण लाल मीणा उपाध्यक्ष पुरुष नारायण लाल मीणा उपाध्यक्ष महिला श्रीमती हंसा मीणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभु लाल मीणा महिला मंत्री एकता सोलंकी कोषाध्यक्ष अल्पेश कुमार मीणा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया साथ ही जिला महासमिति में भंवरलाल कातड़ीया गंगाराम मीणा कारु लाल मीणा केशु राम मीणा मोहनलाल मीणा शिवनारायण मीणा नारायण लाल मीणा रोशन लाल मीणा गोवर्धन लाल मीणा भारत लाल मीणा गणपत लाल मीणा राजेंद्र गोदावत को निर्विरोध निर्वाचित किया गया एवं प्रदेश महासमिति सदस्य में गेबी लाल मीणा प्रेमचंद मीणा पाचू राम रावत प्रभु लाल मीणा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया उप शाखा धमोत्तर के संपूर्ण निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुए निर्वाचन में जिला कार्यकारिणी से एवं जिले की समस्त उप शाखाओ से संघटन के कार्यकर्ता दिलीप कुमार मीणा प्रदेश व्याख्याता प्रतिनिधि कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष हीरालाल कटरा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष देवी लाल मीणा अम्बालाल मीणा जिला सभाध्यक्ष निर्मल कुमार मीणा जिला कोषाध्यक्ष विनोद व्यास मांगीलाल मीणा पुर्व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालू राम मीणा पुर्व जिला मंत्री अर्जुन लाल मीणा कैलाश देवी मीणा नानूराम निनामा लच्छी राम मीणा केसु राम मीणा विजय मीणा बगदी राम मीणा भीमराज मीणा जीतमल मीणा चंद्र प्रकाश मीणा यशवंत मीणा श्रवण कुमार मीणा एवं नंदलाल मीणा अनील मीणा एवं संघ के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Related Posts
-
महिला उद्यमियों का बिजनेस नेटवर्किंग कॉन्क्लेव शी बीज आगामी जनवरी में
Udaipurviews51 minutes agoउदयपुर। शी सर्कल इंडिया शी बीज प्रथम की सफलता से प्रेरित हो कर एक बार पुनः अब शी बीज 2.0 लेकर आ रहे हैं, जो जनवरी माह में आयोजित किया जायेगा। संस्थापक तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई... -
एक शाम भैरव के नाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या आज
Udaipurviews52 minutes agoउदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में रत्न विजय म.सा.प्रन्यास प्रवर निरा... -
सरल सेवा संस्था द्वारा आदिवासी क्षेत्र वाडीघाटी उंदरी राजकीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्वेटर्स एवं कंबले वितरित
Udaipurviews53 minutes agoउदयपुर। श्रीमती सरला सिंघवी चैरिटेबल सोसायटी व सरल ब्लड सेंटर उदयपुर के वर्ष 2024-25 शिक्षा-सेवा क्षेत्र में शीत-सुहाना-सफ़र अभियान के तहत आदिवासी क्षेत्र ग्राम वाडीघाटी उँदरी राजक... -
जादूगर आंचल के एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर,प्रवेश निःशुल्क लेकिन पास से होगा
Udaipurviews54 minutes agoउदयपुर। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक एवं द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर आंचल द्वारा 23 दिसम्बर को गांधी ग्राउण्ड में आयोजित किये जाने वाल... -
बजट घोषणाओं से संबंधित भू-आवंटन प्रकरणों की समीक्षा बैठक 31 दिसम्बर तक करें सभी भू-आवंटन प्रकरणों का निस्तारण – मुख्यमंत्री
Udaipurviews57 minutes ago- परिवहन विभाग के उडनदस्ते यातायात नियमों के उल्लंघन पर करें सख्त कार्रवाई जयपुर, 21 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणाओं से संबंधित भू-आवंटन के शेष प्रकरणों का त... -
उत्कृष्टता के छ: मुख्य स्तंभों पर डाइट फैकल्टीज ने किया मंथन
Udaipurviews1 hour agoउदयपुर २१दिसंबर। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डाइट के विजन को लेकर उत्कृष्टता के छ: प्रमुख स्तंभों पर आरएससीईआरटी में उदयपुर की डाइट फैकल्टीज ने विचार मंथन किया। डाइट उदयपुर के प्रिंसिपल डी...