उदयपुर 8 दिसंबर । आज रविवार को गोवर्धन विलास 4 बटा स्थित जयंती भवन में देश की रक्षा कौन करेगा- हम करेंगे, हम करेंगे की भावना के साथ गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को लेकर गायत्री शक्तिपीठ उदयपुर तथा सलूंबर से संबद्ध ब्रह्मपुरी सेमारी निवासी प्रचारक डॉ परमानंद जोशी द्वारा मुख्य जजमान गिरींद्र पुरोहित व ममता चौबीसा के माध्यम से गायत्री हवन का आयोजन किया गया जिसमे जन कल्याण,रोग आरोग्य, विश्व शांति,नित्य सूर्य का ध्यान, मानव मात्र,जाति वंश, नर और नारी सब-एक समान की भावना से आहुतियां दी गई।
इस अवसर पर डॉ जोशी ने नारी सम्मान पर जोर देते हुए बताया कि जहाँ नारी का सम्मान हैं वहाँ संस्कृति का उत्थान संभव है। उन्होंने डॉ श्री राम शर्मा को उद्धृत करते हुए बताया कि 21 वीं सदी नारी शक्ति से ओत प्रोत रहेगी।
हवन को तीन चरणों में पूरा किया गया जिसमे शिक्षाविद व आरएससीईआरटी उदयपुर के सेवानिवृत पूर्व निदेशक डॉ शरदचंद्र पुरोहित, गंगा शेखर,जागृति,अरुण चौबीसा,खुशवंत पुरोहित,भेरूलाल चौबीसा सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के साधकों द्वारा आहुतियां दी गई।