उदयपुर, 26 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में जिले में स्वीप गतिविधियां जारी है।
स्वीप के सह प्रभारी पुनीत शर्मा के ने बताया कि स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड के मार्गदर्शन में धुलण्डी के दिन हिरण मगरी सेक्टर 4 के न्यू विद्यानगर में स्थित आर्ची पीस पार्क अपार्टमेंट में समस्त निवासियों को स्वीप कॉर्डिनेटर हितेंद्र सोनी, नरेश कुमार सुवालका एवं द विजन लाइब्रेरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद कौशिक ने वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी एवं सभी से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम बोर्ड मीटिंग हॉल में निगम आयुक्त रामप्रकाश ने सभी अधिकारी एवं कार्मिकों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में वोटर हेल्पलाइन एप पर प्रशिक्षण भी दिया गया। वल्लभनगर के कानोड़ कस्बे में सेठ एस. बादलचंद सुगन कंवर चौरडिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में जन जागरूकता रैली निकाली गई एवं इस रैली के माध्यम से सभी नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर, 26 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 28 मार्च से 8 अप्रेल तक कलेक्ट्रेट परिसर के लिए सहायक कलेक्टर फास्ट्रेक गिर्वा रमेश सिरवी को कलेक्ट्रेट परिसर के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव द्विवेदी ने बताया कि नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) से निरंतर सम्पर्क बनाए रखेंगे।
कलक्टर के अनुमोदन पर ग्रीष्मकाल में उदयपुरवासियों को सुलभ होगा पेयजल
अकोदड़ा व मादडी बांध से पिछोला व फतहसागर झील में 27 को होगा जल अपवर्तन
उदयपुर, 26 मार्च। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के अनुमोदन पर आगामी ग्रीष्म ऋतु में उदयपुर शहर की पेयजल मांग की आपूर्ति हेतु देवास प्रथम, देवास द्वितीय के अकोदडा एवं मादड़ी बांध से पिछोला झील एवं फतहसागर झील में जल अपवर्तन का निर्णय लिया गया।
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियन्ता गणपत शर्मा ने बताया कि निर्णय की पालना में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से की गई वार्ता के अनुसार देवास प्रथम व द्वितीय के आकोदडा बाँध एवं मादड़ी बांध में उपलब्ध जल को पिछोला झील एवं फतहसागर झील मे अपवर्तन का कार्य 27 मार्च को किया जाएगा। उन्होंने समस्त प्रभावित क्षेत्रवासियों यथा सीसारमा नदी एवं नांदेश्वर टैंक के बहाव क्षेत्र के समीप रहने वालों को आगाह किया है कि वे जल प्रवाह को दौरान नदी नालों से दूर रहे एवं अपने मवेशियों को भी दूर रखें ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि ना हो।