फतहनगर। पालिका क्षेत्र के वार्ड 13 वासनीमाफी के उभरते खिलाड़ी गौरी शंकर कुमावत का ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रग्बी फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है।
शारीरिक शिक्षक प्रकाश जगरवाल ने बताया कि वासनीमाफी विद्यालय का पूर्व छात्र एवं वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय मावली का नियमित छात्र गौरीशंकर पूर्व में भी वेस्ट जोन रग्बी टूर्नामेंट एवं वेस्ट जोन वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग ले चुका है।