गैस रिफिलिंग मशीन व सिलेण्डर जब्त

रसद विभाग की टीम ने की कार्रवाई
उदयपुर, 29 नवंबर। घरेलू गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी और अवैध गैस रिफिलिंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशों पर रसद विभाग की टीम ने उदयपुर में कार्रवाई करते हुए गैस रिफिलिंग मशीन व सिलेण्डर जब्त किए।
जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि विभाग एवं प्रशासन के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी विनोद परमार, प्रवर्तन निरीक्षक ड़ॉ. कोमल सिंह सोलंकी, वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र सिंह राणावत एवं राहुल तंवर की टीम गठित की गई। टीम ने बीड़ानगर के सामने सेक्टर 6 में आकस्मिक निरीक्षण कर श्री राम संजीवन मिश्रा के यहां से 9 घरेलू गैस सिलेण्ड़र एवं 1 गैस रिफिलिंग मशीन (मोटर) जब्त की। इसके साथ ही 100 फीट रोड़ सेक्टर 3 उदयपुर में भी 3 घरेलू  गैस सिलेण्डर एवं 2 अवैध व्यवसासिक गैस सिलेण्डर जब्त किए गए।

By Udaipurviews

Related Posts

  • राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

  • जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप

  • अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर

  • दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, 6 साल से था फरार

  • निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 150 ने कराई जांच

  • उदयपर सरस डेयरी मे किसान सहकार सम्मेलन सम्पन्न

error: Content is protected !!