भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित फ्यूज़न कैंप 2.0

पारसोला में वृहद मेलो का आयोजन, 399 रूपये में 10 लाख का दुर्घटना बीमा योजना में कवर
प्रतापगढ़, 20 मार्च। भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारतवर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अमृत महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार की ओर से नागरिकों तक डाकघर की समस्त बचत योजनाओं की सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से 21 मार्च 2023 एवं 22 मार्च 2023 को चित्तौड़गढ़ डाक मण्डल में फ्यूजन कैंप 2.0 के तहत समस्त डाकघरों में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा उपखण्ड स्तर पर बस्सी, सिंहपुर, पारसोला व निम्बाहेड़ा में वृहद मेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमे आमजन को डाक विभाग की समस्त बचत बैंक योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर मिल सकेगा।
चित्तौड़गढ़ मण्डल के डाकघर अधीक्षक गोपाललाल शर्मा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ स्थानों तक आर्थिक सुरक्षा व वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करवाना है। इस कैंप में डाकघर की समस्त बचत बैंक योजनाएं जैसे बचत बैंक खाता, आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाता, मासिक आय योजना, सुकन्या समृद्धि खाता योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र, लोक भविष्य निधि खाता आदि एक ही कैंप में खोलने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखा चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ की ओर से मात्र रु. 399/- में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा योजना भी कवर किया जाएगा। साथ ही आई.पी.पी.बी. के. प्रीमियम खाते भी हाथों-हाथ खोले जाएंगे। गोपाल लाल शर्मा, अधीक्षक डाकघर चित्तौड़गढ़ मण्डल की ओर समस्त आमजन से विशेष आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रत्येक डाकघर अथवा कैंप में जाकर डाकघर की समस्त सुविधाओं का लाभ उठायें व अपना व अपने बच्चों का भविष्य संवारें ।

जिला कलक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक राजस्व प्रकरणों का समय पर निस्तारण हो-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़ 20 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बैठक में राजस्व अधिकारियों को कहा कि वे कोई भी राजस्व से संबंधित प्रकरण हो उसका समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना उपखण्डवार अधिकारियों से ली और सूचना को जल्द से जल्द भिजवाने के निर्देष दिए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से नामातंकरण के प्रकरणों की स्थितिफसल कटाईराजस्व वादों का निस्तारणगिरदावरी रिर्पोटभूमि अवाप्ती के प्रकरणभूमि के आवंटन के प्रकरणसहायता से संबंधित प्रकरण व जनसुनवाई आदि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी छोटीसादड़ी विनोद कुमार मल्होत्राउपखण्ड अधिकारी अरनोद अभिमन्युसिंह कुंतलउपखण्ड अधिकारी पीपलखूंट कुलदीपसिंह सहित तहसीलदारनायब तहसीलदारविकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!