” योग की अलख हर मन तक” के तहत निशुल्क योग सत्र का हुआ आयोजन

महाराणा प्रताप खेल गांव हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर नवल योग सेवा संस्थान द्वारा” योग की अलख हर मन तक” के तहत निशुल्क योग सत्र का हुआ आयोजन 
उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के उपलक्ष में खेल गांव हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर “योग की अलख हर मन तक” के तहत निशुल्क योग सत्र का आयोजन नवल योग सेवा संस्थान द्वारा प्रातः 6:00 से 7:15 तक निशुल्क योग सत्र का आयोजन किया गया। योग विशेषज्ञ मीना जैन के निर्देशन में योग सहायक डॉ म।लेश्री शर्मा, नम्रता दवे ,चैरील मेहता, प्रियंका चौधरी ,मुकेश मेघवाल ,महेंद्र खटीक ने अभ्यास करवाया। ललित सिंह झाला, खेलगाँव खेल अधिकारी के सहयोग से व ज़िला खेल अधिकारी उदयपुर पदेन सदश्य सचिव सुनीता भंडारी की कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका रही ।उक्त कार्यक्रम में योगा प्रसिक्षक रीना पुरोहित, बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत, स्केटिंग प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह भट्टी, टेनिस प्रशिक्षक खेमराज गेमती, बास्केटबाल प्रशिक्षक उषा अचरज, जिम ट्रेनर भूपेन्द्र सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक शाहरूख़ ख़ान,आर्चरी प्रसिक्षक ब्रिगुराज, हॉकी प्रसिक्षक कनिष्का ,तरणताल प्रशिक्षणार्थी, स्वीमिंग कोच महेश पालीवाल, के के शर्मा,जोन चेयरमैन लोयन्स क्लब के जी मुनदडा,शारिरीक शिक्षक शम्भु सिंह राठौड़ अवम् अन्य खेल कें प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ! धन्यवाद ज्ञापन योग सेंटर कोआर्डिनेटर डॉ दीपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा दिया गया। शंख ध्वनि प्राणायाम ,सिल्वर स्ट्रिंग मेडिटेशन के साथ योग प्रोटोकॉल समाप्त किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!