निःशुल्क दस दिवसीय पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 16 जनवरी से

उदयपुर, 9 जनवरी। पंचकर्म चिकित्सा पद्धति में बढ़ते रुझान को देखते हुए आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार उदयपुर में निःशुल्क 17वां दस दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर 16 जनवरी से शुरू होगा। शिविर में रोगियों ने विभिन्न प्रकार के रोग जैसे कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन, सायटिका, अवस्कुलर, नेक्रोसिस, एडी में दर्द की समस्या का उपचार किया जायेगा।
प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि पंचकर्म शिविर में 55  रोगियों का पंजीयन कर लिया गया है। इस शिविर के दौरान अस्थि स्वास्थ्य की जांच एवं 25 जनवरी को एक दिवसीय अग्निकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर निष्पादक समिति गठित
उदयपुर, 9 जनवरी। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर निष्पादक समिति गठित की गई है। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस समिति के अध्यक्ष जिला कलक्टर रहेंगे और  सदस्य जिला परिषद सीईओ, सीएमएचओ, आईसीडीएस उपनिदेशक, सामाजिक न्याय अधिकारिता उपनिदेशक, डाइट प्राचार्य, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, कृषि विस्तार उपनिदेशक, संभागीय श्रम आयुक्त, जिला रसद अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, एलडीएम व स्काउट के सर्किल ऑर्गेनाइजर होंगे जबकि जिला साक्षरता व सतत अधिकारी इस समिति के सदस्य सचिव होंगे।
विधानसभा नियंत्रण कक्ष स्थापित
उदयपुर, 9 जनवरी। आगामी 23 जनवरी से प्रारंभ होने वाले 15वीं राजस्थान विधानसभा के अष्टम सत्र के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है।
एडीएम (सिटी) प्रभा गौतम ने बताया कि नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 102 में 10 जनवरी से विधानसभा सत्रान्त तक संचालित होगा। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0294-2414620 रहेंगे। यह नियंत्रण कक्ष राजकीय अवकाश में नियमित रूप से प्रातः 8 से रात्रि 10 तक का कार्यरत रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी राजकीय संस्कृत कॉलेज के व्याख्याता डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!