उदयपुर। श्री भारतवर्ष दिगंबर जैन महासभा कार्यालय उदयपुर’ द्वारा आज हिरणमगरी से 11 स्थित श्री आदिनाथ भवन में निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर आयोजित किया गया। जिसमें फिजियोथैरेपी चिकित्सक डॉ. दीपराज सत्यम तथा उनकी टीम ने रोगियों को फिजियोथैरेपी उपलब्ध करायी।
शिविर का उद्घाटन महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुन्दर लाल डागरिया एवं महासभा वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद कोठारी, रोशन लाल चित्तौड़ा, रोशन लाल गदावत, अमृतलाल बोहरा नागदा तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। इस शिविर में करीब 150 से अधिक महिला पुरुष’ ने लाभ अर्जित किया। डॉ.दीपराज सत्यम’ एवं उनकी टीम ने रोगियों को रोग निदान का उचित परामर्श देकर संतुष्ट किया।
निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर आयोजित,150 से अधिक लोगों ने लिया लाभ
