हर गांव – ढाणी तक पहुंचेगी निःशुल्क नारायण सेवा

‘अपनों से अपनी बात’ में देशभर से शामिल हुए 500 से अधिक समाजसेवी
उदयपुर, 27 मई |
 नारायण सेवा संस्थान में त्रिदिवसीय ‘अपनों से अपनी बात’  कार्यक्रम  शनिवार को देशभर से आए 500 से अधिक संस्थान सहयोगियों, शाखा प्रेरकों व आश्रम प्रभारियों से संस्थान के सेवा प्रकल्पों के विस्तार व प्रसार पर वृहद्ध चर्चा के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि संस्थापक चैयरमेन ‘कैलाश मानव ‘ व कमला देवी अग्रवाल थे। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए हाल ही में दक्षिण अफ़्रीकी देशों में दिव्यांगजनों  के लिए लगाए गए कृत्रिम अंग माप व वितरण शिविरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो स्वयं के लिए सोचता है,वह नर है लेकिन जब वह दूसरों की मदद के लिए बढ़ता है तो नारायण स्वरूप हो जाता है। उन्होंने संस्थान की निःशुल्क सेवाएं हर गांव -ढाणी तक पहुंचाने में सहयोग की अपील की।
संस्थापक कैलाश ‘ मानव ‘  ने कहा कि सेवा और परोपकार तभी हो सकता है, जब व्यक्ति में संवेदना, करुणा और भावना हो।  कार्यक्रम में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा,  गुजरात , पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आए भामाशाहों को सम्मानित किया गया।
नारायण गुरुकुल के बालकों की ‘ आदियोगी नृत्य ‘ व दिव्यांग युवक जगदीश पटेल के व्हीलचेयर मलखंभ पर रोमांचक प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।  समारोह को सहसंस्थापिका कमला देवी व निदेशक वंदना अग्रवाल ने भी संबोधित किया। संचालन महिम जैन व धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्टी निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने किया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया की संध्या समय सहभागियों ने करणीमाता , महाराणा प्रताप गौरव केंद्र, फतह सागर व नगर के अन्य दर्शनीय स्थलों  का भ्रमण किया तथा वे रविवार को श्री एकलिंग जी व श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे | जिसके लिए व्यापक प्रबंध किये गए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!