फेफड़ों से संबंधित रोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श

उदयपुर, 27 जनवरी। मोती फाउंडेशन द्वारा फेफड़ों संबधी रोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श का आयोजन किया जा रहा है।
मोती फाउंडेशन के चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. प्रियांश जैन ने बताया की मोती फाउंडेशन एवं डॉ. करण सिंघल चेस्ट केयर क्लिनिक के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श का आयोजन किया जा रहा है। डॉ करण सिंघल पल्मोनरी मेडिसिन में एमडी है एवं छाती रोग विशेषज्ञ है।
परामर्श आज सायं 5 बजे से 8 बजे तक एवं कल रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक सेक्टर 4 जैन मंदिर के पास क्लिनिक पर रहेगा। परामर्श निःशुल्क रहेगा लेकिन पूर्व समय लेना अनिवार्य होगा, समय लेने के लिए 7742511589 पर व्हाट्सअप या फ़ोन कर सकते है।
डॉ. करण सिंघल ने बताया की परामर्श में दूरबीन से जांच सम्बन्धी परामर्श, फेफड़े के केंसर, श्वसन रोग, दमा, पोस्ट कोविड, छाती, खर्राटे एवं नींद सम्बन्धी रोग एवं अन्य छाती सम्बंधित रोग के लिए निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!