भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर

उदयपुर, 11 मार्च। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी उदयपुर के प्रेसिडेंट एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता के दिशा निर्देशन में सोसाइटी द्वारा आर्य समाज हिरण मगरी सेक्टर 4 के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आर्य समाज भवन हिरण मगरी में आयोजित हुआ। शिविर संयोजक नरेंद्र प्रसाद माथुर ने बताया कि शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेक अप, बीएमआई परीक्षण नेचुरोपैथी एवं स्वास्थ्य संबंधित परामर्श, फिजियोथैरेपी सेवाएं, स्त्री रोग सेवाएं क्षेत्र विशेष के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गई  । शिविर से 192 छात्राएं और 80 आमजन लाभान्वित हुए। आर्य समाज हिरण मगरी के प्रधान भंवरलाल आर्य, मंत्री डॉ वेद मित्र आर्य, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. गजेंद्र भंसाली, मानद सचिव सुनील गांग और चिकित्सा प्रकल्प समन्वयक डॉ.’राजश्री गांधी ने शिविर का नेतृत्व किया। प्रोफेसर  डॉ. अमृतलाल तापड़िया ने अध्यक्षता की । समापन समारोह में डॉ अनुराधा मांगा, डॉ हरविंदर सिंह चुंडावत, डॉ नमन जोशी शर्मा, गोल्डी शर्मा, डॉ विनीता बाघेला, डॉ नरपत सिंह, डा संतोष कुमार, डॉ आलीना शेख आदि ने चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। किडीज पैराडाइज सोसायटी,उदयपुर की संस्थापिका श्रीमती बेलाजी ने चिकित्सकों का विशेष अभिनंदन किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राकेश बापना ने आभार जताया। शिविर में आजीवन सदस्य भामाशाह प्रेमलता मेहता, गर्ग, चंद्रकला अग्रवाल, सुभाष मेहता, शांतिलाल अग्रवाल, मुरली सोनी एवं आजाद बोर्दिया की विशेष सेवाएं रही। संचालन आजीवन सदस्य डॉ. भूपेंद्र शर्मा ने किया।

जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 20 को
उदयपुर, 11 मार्च। आमजन के अभाव अभियोग प्राप्त कर उन पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही को लेकर गठित जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार 20 मार्च को सुबह 10.30 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में आयोजित होगी। प्रभारी अधिकारी सतर्कता एवं एडीएम सिटी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भी निर्धारित समय पर पंचायत समिति मुख्यालय के संपर्क केंद्र से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडेंगे।

होली पर पशुओं की सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान
उदयपुर, 11 मार्च। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान की ओर से होली के पर्व को देखते हुए आमजन से पशुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया है। संस्थान के उपनिदेशक डॉ सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि होली का पर्व उल्लास एवं उमंग का प्रतीक होता है ऐसे में अपने आनन्द एवं खुशी के लिये पशुओं को नुकसान नहीं पंहुचाये। होली के पर्व में कई लोग मनोरंजन की दृष्टि से पशुओं पर रंग, गुलाल, पानी फेंकते है जिससे पशु को झुंझलाहट होती है। कई बार रंग पशुओं की आंख में भी चला जाता है। पशु भयभीत रहता है। पालतू श्वान में आघात पहुंचने से उसका खाना पीना बंद हो जाता है एवं तेज बुखार आने की संभावना रहती है। डॉ. छंगाणी ने कहा कि पशुओं के पानी पीने के स्थान एवं आहार को रासायनिक रंगों से दूर रखने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने पशु के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर तुरन्त नजदीकी पशु चिकित्सालय से संर्पक करने को कहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!