डूंगरपुर, 22 फरवरी 2025 – पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, थाना डूंगरपुर में आज निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल जैन, नर्सिंग अधिकारी भूपेंद्र यादव, मनीष पाटीदार, सीएचओ सोनिया कोटेड, एएनएम जसोदा कलासुआ, हर्षिता गमेती एवं फार्मासिस्ट योगिता साद की टीम उपस्थित रही।कार्यवाहक संस्था प्रधान श्रीमति विजयता यादव के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
शिविर के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, नेत्र परीक्षण एवं अन्य आवश्यक जांचें शामिल थीं। चिकित्सा दल ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और दवाईया वितरित की ।
शिविर के सफल आयोजन से विद्यार्थियों और अभिभावकों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी और सभी ने चिकित्सा टीम के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।