300 लोगों के लिये हॉस्पीटल परिसर में रेन बसेरा तैयार करेगा संस्थान
उदयपुर। महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में संचालित निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान हॉस्पीटल में आने वाले मरीजों के परिजनों के लिये प्रतिदिन भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने में काफी कारगर साबित हो रहा है।
संस्थान प्रमुख अशोक पोखरा ने बताया कि निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक रविवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय के मुख्य गार्डन में आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल पंडित,एम.बी. चिकित्सालय की सेवानिवृत्त रेशम बट और प्रोफेसर गरिमा नागदा का भी का संस्थान के सदस्यों द्वारा उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रेन बसेरा योजना से प्रभावित होकर पंडित ने बताया कि बीमार, परेशान मरीजो एवं उनके परिजनों की मदद करना प्रभु सेवा के बराबर है। निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना जीवन का श्रेष्ठ धर्म और बड़ा परम पुनीत कार्य है, साथ ही संस्थान की टीम को बधाई देते हुए कहा कि मुझे बड़ा गर्व है कि मैं ऐसी संस्थान से जुड़ा हूं जो अब सातों दिन निःशुल्क भोजन वितरण कर रही है। यह एक बड़े पुण्य का काम है इस से बड़ा कोई काम नहीं है।
संस्थान के जिला अध्यक्ष सौरभ जैन बताया कि आज के भोजन वितरण कार्यक्रम में 759 परिजनों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया।
संस्थान के जिला सचिव राजकुमार सचिन ने बताया कि संस्थान अभी महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में चार रेन बसेरा ब्लॉक तैयार करेगी, जिसमें करीब 300 परिजन इस योजना का लाभ उठा पाएंगे इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित थे।
तिमारदारों के लिये आगे आयी निःशुल्क भोजन सेवा समिति, 759 लोगों को कराया भोजन
