उदयपुर 5 दिसंबर। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार में निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर का शुभारम्भ सोमवार को उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. पप्पूलाल मीणा, मुख्य आबकारी अधिकारी वृद्धिचंद गर्ग, शिविर प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य द्वारा भगवान धन्वन्तरि को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर डॉ पप्पूलाल मीणा ने बताया कि आमजन को आयुर्वेद की पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से होने वाले लाभ को पहुंचाने के उद्देश्य से पंचकर्म शिविरों का आयोजन प्रतिमाह किया जा रहा है। शिविर में 65 रोगियों को पंचकर्म चिकित्सा परामर्श दिया गया। जिसमे सायटिका, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, अवेस्कुलर नेक्रोसिस अस्थिक्षय, पेरालिसिस माइग्रेन एवं बालों से जुडी समस्याओं के रोगियों का उपचार किया जा रहा है।