निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सनातन मन्दिर में हुआ

उदयपुर। सर्वोदय मानव सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट एव श्री बिलोचिस्तान पंचायत व सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जय दृष्टि आई हॉस्पिटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शर्वा पंड्या एवं टीम द्वारा 98 मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच की गई। साथ ही ज़रूरतमंद लोगों को चश्मे भी वितरित किये जाएंगे। मोतियाबिंद एवं अन्य आँखों के ऑपरेशन के लिए मरीजों को पंजीकृत किया गया।
श्री बिलोचिस्तान पंचायत व सनातन धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष नानक राम कस्तूरी, महासचिव विजय आहुजा, उपाध्यक्ष मनोज कटारिया, रमेश तलदार, नेवन्दराम गखरेजा, प्रदीप माधवानी की उपस्थिति में आयोजित उक्त शिविर में सामान्य चश्मे के नंबर की जाँच से लेकर मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, और रेटीना जैसी बिमारियों का परामर्श निशुल्क दिया गया।
सर्वोदय मानव सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट के मैनेर्जिंग ट्रस्टी डॉ उपवन पंड्या ने बताया कि संस्था 2008 से इस तरह के कई आयोजन करके लाखों लोगों को लाभान्वित कर चुकी है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!