निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कल

उदयपुर। विजन फाउण्डेशन ट्रस्ट (कोठारी आई हॉस्पीटल) द्वारा रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर एवं जिला स्वास्थ्य समिति ‘अंधता‘ के सहयोग से 14 दिसम्बर को तेरापंथ सभा भवन, बिजोलिया  हाउस, नाइयों की तलाई में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा।
क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस शिविर में 14 दिसम्बर को ऑपरेशन के लिये मरीजों  का पंजीकरण किया जायेगा तथा ऑपरेशन योग्य मरीजों को ऑपरेशन की तारीख देकर डॉ. कोठारी आई हॉस्पीटलमें ऑपरेशन किये जायेंगे। जरूरतमंद मरीजों को इन्ट्रा ऑक्यूलर लैंस भी लगाये जायेगे तथा मरीजों के ठहरने, भोजन व दवाईयों आदि की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!