उदयपुर, 4 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पहल के तहत ग्लोबल वार्मिंग की वैश्विक समस्या से निबटने और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने की दृष्टि से ऑर्गेनिक खेती व उत्पादों को समर्पित स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन द्वारा 50 हज़ार सीड्स बॉल्स का बुधवार को निशुल्क वितरण किया जाएगा।
फाउंडेशन की निदेशक सरोज पटेल ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से इस प्रोफाइल के तहत फाउंडेशन द्वारा सीड बॉल्स तैयार की गयी हैं और जिलेवासियों को निशुल्क वितरण की जाएगी ।। इस कार्य में फाउंडेशन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और कृषि विज्ञान केंद्र का भी सहयोग मिला है। इन सीड बॉल्स में अमलतास, सीताफल, इमली, सिरस, मोरिंगा, जंगल जलेबी एवं अन्य वनस्पति बीजों का ईस्तमाल किया गया है।
पटेल ने बताया कि सुबह कृषि विज्ञान केंद्र के साथ भीलो का बेदला की पहाड़ियों में 5000 सीड बॉल्स डाले जाएंगे एवं उसके बाद संस्थान के सहेली नगर कार्यालय में सुबह 10 बजे विशिष्ट अतिथि एडीजे एवं सदस्य सचिव (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) कुलदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में उदयपुर के पर्यावरण प्रेमियों में सीड बॉल्स का वितरण किया जाएगा। उन्होंने उदयपुरवासियों से आग्रह किया है कि इन सीड बॉल्स को निःशुल्क प्राप्त करें और जंगल अथवा किसी अच्छे खाली स्थान पर डाला जा सकता है ताकि मानसून दौरान पानी मिलने पर ये आसानी से उग सकें।