धाकड़ परिवार की ओर से हॉस्पीटल परिसर में आज से 15000 वस्त्रों का निःशुल्क वितरण

उदयपुर। इस साल सर्दी का प्रकोप बहुत ज्यादा है और गरीब लोग काफी तकलीफ का सामना कर रहे हैं। गरीब लोगों को इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी में बिना ऊनी वस्त्रों के काम करना पड़ रहा है। उनकी इस तकलीफ को देखते हुए धाकड़ परिवार  की ओर से 19 दिसम्बर से महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ओपीडी के बाहर तीन दिवसीय 15000 वस्त्र वितरण कर्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
धाकड़ गार्डन के निदेशक डी.पी.धाकड़ ने बताया कि सूरजदेवी एवं भेरूलाल धाकड की स्मृति में आयोजित उक्त कार्यक्रम इन वस्त्रों में पुरुष,महिला,बच्चों को कोट, स्वेटर,जैकेट,टीशर्ट,पेंट,शर्ट वितरीत किये जायेंगे।
अंजुला धाकड़ ने बताया कि उन्होंने बताया कि कोई भी जरूरतमंद पुरुष,महिला व बच्चें 19 से 21 दिसंबर तक प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे’ के बीच उपरोक्त स्थान से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उदयपुर के सभी सेवाभावी लोगों का आव्हान किया कि वे न तीन दिनों में कभी भी 10 मिनिट के लिए कार्यक्रम स्थल पर आ कर अपने हाथों से 10 जरूरतमंद लोगों को वस्त्र पहना कर इस महा वस्त्रदान अभियान में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!