नारायण सेवा संस्थान का निःशुल्क दिव्यांग सामूहिक विवाह 2-3 सितम्बर को

उदयपुर, 22 अगस्त। दुःखित, पीड़ित और दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए नारायण सेवा संस्थान द्वारा सितम्बर माह में 40वें सामूहिक विवाह का आयोजन होगा।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिव्यांग एवं निर्धन युवक-युवतियां का घर बसाने के उद्देश्य से विशाल निःशुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 2-3 सितम्बर को संस्थान के सेवामहातीर्थ परिसर में किया जाएगा। इस दो दिवसीय समारोह में वर -वधु और उनके परिजनों सहित कन्यादान के लिए आने वाले अतिथियों के लिए सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क उपलब्ध होगी। चयनित जोड़ों का विवाह उनके धर्म और हिन्दू रीति-रिवाज से पूर्ण होगा। उल्लेखनीय है कि नारायण सेवा संस्थान वर्ष में दो बार सामूहिक विवाह आयोजित कर आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को सशक्त करने का प्रयास विगत 38 वर्ष से कर रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!