140 बच्चों को नि:शुल्क पौशाक वितरित

उदयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा वार्ड 21 की बरकत कोलोनी ( बोहरा गणेशनगर) में दो पौशाक वितरण योजना के तहत 140 बच्चों को नि:शुल्क पौशाक वितरित करते हुए सिलाई की व्यवस्था की गई है।
इस दौरान पार्षद मदनसिंह बाबरवाल, प्रिंसिपल मीनाक्षी जयंती लाल, पीटीआई महेन्द्र सेन व युवा नेता मकबूल खान की उपस्थिति में पौशाके वितरित कर बच्चों को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!