श्रीराम वनकुटिर आश्रम हड़ियाकोल में निःशुल्क शिविर का हुआ समापन

उदयपुर, 28 जनवरी। श्रीराम वनकुटिर आश्रम हड़ियाकोल में 9 जनवरी से चल रहे निःशुल्क आपरेशन शिविर के महाकुम्भ का आज समापन हो गया। देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ आपरेशन शिविर के निदेशक डा0 जे0के0 छापरवाल उदयपुर राजस्थान की टीम के सदस्य सर्जन डॉ एस के सामर, डॉ एच एस राठौड़, डॉ राज बीर सिंह, डॉ एस एस भारद्वाज, पूर्व विधायक (भिवानी-हरियाणा), डॉ एल एल सेन, डॉ नीलाभ अग्रवाल, (लखनऊ), डॉ बी एस बाबेल (जयपुर) एनेस्थीसिया-डॉ अर्चना अग्रवाल (लखनऊ), डॉ शरद नलवाया, (राजस्थान गंगापुर) डा0 दिलखुश सेठ, वैद्य-लक्ष्मीकान्त आचार्य, जयन्त व्यास, अरुण व्यास, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी डॉ रमेश चन्द्रा ने हार्निया, हाईड्रोशील (बवासीर), यूट्रस (बच्चेदानी), पथरी (गाल्बेल्डर) के कुल 300 सफल आपरेशन कर दिये। नर्सिंग टीम में शामिल संपत बराला, सुखलाल धाकड़, संतोषपुरी, (उदयपुर), सुरेश लॉवटी (कुरज), दीपचंद रेगर (रेलमगरा) वार्डबॉय- हीरालाल खटीक, चमन लाल, रतन देवी, शिव लाल, समाजसेवी प्रकाश देवपुरा, दीपक पोद्दार, बुद्धिप्रकाश पारीक, भगवती लाल शर्मा, विदेश जीनगर ने सर्जरी के आपरेशन में सहयोग प्रदान किया। टीक, चमन लाल, रतन देवी, शिव लाल, समाजसेवी प्रकाश देवपुरा, दीपक पोद्दार, बुद्धिप्रकाश पारीक, भगवती लाल शर्मा, विदेश जीनगर ने सर्जरी के आपरेशन में सहयोग प्रदान किया। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि विपरीत मौसम मे भी श्रीराम वनकुटरी ट्रस्ट द्वारा 2980 नेत्र (मोतियाबिंद), 185 हार्निया, हाइड्रोसील, 20 यूट्रस (बच्चेदानी), 85 पाइल्स (बवासीर) कुल 3270 सफल ऑपरेशन किये गये। सर्जरी के किये गये आपरेशन के मरीजों को चार दिन स्वामी रामदास जी महाराज स्मृति चिकित्सालय (धर्माथ) वार्ड में रखा जायेगा। सभी सर्जरी के ऑपरेशन के मरीजों को टांके काटकर निःशुल्क दवायें देकर विदा किया जायेगा। कल 26 जनवरी को प्रातः सर्जरी टीम के डॉक्टरो, नर्सिंग टीम को रोग हरण श्री हनुमान जी के मन्दिर के महन्त सम्मानित कर विदा करेंगे। आज समाजवादी पार्टी के युवा नेता अविरल सिंह आश्रम पर पहुंचे उन्होने स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया आश्रम के संस्थापक स्वामी रामदास जी व स्वामी राम ज्ञान दास जी समाधि पर माथा टेका एवं रोग हरण श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन कर सभी मरीजों के स्वास्थ्य के लिये कामना कर महाराज से आर्शिवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अविरल सिंह ने कहा कि मैने यहां पर आकर जो दृश्य देखा वो किसी चमत्कार से कम नही है। यहां पर साक्षात हनुमान जी अपनी कृपा बरसा रहें। अविरल सिंह ने श्रीराम वनकुटरी के पदाधिकारियों से अगले वर्ष अपनी युवा टीम के साथ सेवा करने का निवेदन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!