फतहनगर। राज्य सरकार की योजना अनुसार सोमवार को सनवाड़ के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कक्षा 9वीं एवं 10वीं की बालिकाओं को निःशुल्क साईकिलों का वितरण समारोहपूर्वक किया गया। साइकिलें पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी दिनेश गर्ग के अनुसार साइकिल वितरण समारोह में पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए माॅटीवेट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भानसिंह राव ने की। पीटीए अध्यक्ष पारस तांतेड़, भामाशाह मांगीलाल बडालमिया,पुष्पेन्द्र बड़ालमिया,एसएमसी अध्यक्ष मदनलाल तेली आदि अति विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी भगवानलाल माली व संजय विश्लोत विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9 एवं 10 में अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण की गई। संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतन कुमार चाष्टा द्वारा किया गया। अतिथि स्वागत शिवशंकर आमेटा,भगवतीलाल शर्मा, लोकेश प्रजापत, चंद्र विजय मेघवाल द्वारा स्वागत किया गया।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 216 जने हुए लाभान्वित
फतहनगर। गेल इंडिया लिमिटेड की सीएसआर गतिविधि के अंर्तगत महावीर इंटरनेशनल दिल्ली व दरीबा द्वारा दरीबा में निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 216 रोगियों ने लाभ लिया। रोगियों को मुफ्त दवाई,जरूरतमंद को चश्मा व जिन मरीजों को ऑपरेशन का परामर्श दिया उन्हें चित्तौड़ महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय में मुफ्त सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त कार्यक्रम में एम. आई.रीजन 4 के उपाध्यक्ष गौतम राठौड़,सचिव अनिल सिंघवी, कोषाध्यक्ष विजय प्रकाश पीपाड़ा,डेप्युटी डायरेक्टर मेडिकल हेल्थ राजेंद्र पोखरना,डेप्युटी डायरेक्टर यूथ विजय सिंह सुराणा,राजसमंद जोन चेयरमैन सम्पत लोढ़ा, सेक्रेटरी निर्मल सिंघवी,दिल्ली सेंटर के कैंप कॉर्डिनेटर अमित चावला,नेत्र विशेषज्ञ डॉ.एच.एस.मोगरा,अलख नयन से दिलीप यादव,रोहित कुमावत,दरीबा सी एच सी के डॉ प्रवीण गर्ग, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ रेखा सालवी, नर्सिंग स्टाफ से किरण ,सुनीता,अर्जुन आदि ने अपनी सेवाएं दी। अंत में दरीबा केंद्र के अध्यक्ष प्रकाश सियाल,सचिव रवि कुमठ ने सभी का उपरने से स्वागत किया। शिविर मे शौकीन बाबेल,आकाश जैन,रवि सिंघवी,जयेश,नवीन गोखरू,जवाहर सुखवाल,नीलम सोमानी,हिमांशु, नीरज,राहुल राजपुरोहित,मुकेशदास आदि की उपस्थिति रही।