निःशुल्क आयुर्वेद परामर्श शिविर का आयोजन

राजसमंद। आरोग्य समिति के सहयोग से राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा परिसर में शुगर (मधुमेह) व बी.पी. आयुर्वेद चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर आयोजन किया गया। यह जानकारी शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड ने दी।

उन्होने बताया कि शिविर का शुभारम्भ सनराइज स्कूल के प्रबन्धक मुरलीधर भाटिया व महेन्द्र व्यास के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. गीताजंली के द्वारा शुगर (मधुमेह) व बी.पी. रोग से संबंधित 117 रोगीयों की निःशुल्क जांच कर चिकित्सा परामर्श व दवाईया वितरित की गयी। लैब टेक्निशियन कमलेश राव के द्वारा 30 मधुमेह मरीजों की ब्लड शुगर की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर में डॉ. हरीश गहलोत नर्सिंग स्टॅाफ देवीलाल कम्पा., छैल कंवर नर्स, श्वेता शर्मा, अंजना, जशोदा, मेघा, जितेन्द्र, वैदेही माली व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!