उदयपुर। जिला शतरंज संघ उदयपुर के क्लबों के फर्जी तरीके से चुनाव करवाकर नियुक्ति कर धोखाधड़ी करने के संबंध में भूपालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार सुखेर थानातर्गत आर्बिट रिसोर्ट के पीछे सिद्धार्थनगर स्थित ई मेन रोड निासी प्रवीण कुमार कोठारी पुत्र करणसिंह कोठारी ने सर्वऋतुविलास निवासी सुश्री सोनल गर्ग पुत्री डॉ ओमप्रकाश गर्ग के खिलाफ इस्तगासे के जरिए भूपालपुरा थाने में रिपोर्ट दी। इसमें सोनल गर्ग के खिलाफ जिला शतरंज संघ उदयपुर के क्लबों के फर्जी तरीके से चुनाव करवाकर नियुक्ति कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भादसं की धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार
खेरोदा थाना पुलिस ने सालेरा डबोक निवासी रमेश पुत्र दोलत राम डांगी को अपनी दुकान में अवैध रूप से 68 ग्राम अफीम रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शतरंज संघ क्लबों के फर्जी तरीके से चुनाव, की नियुक्तियां
