उदयपुर। जिले के बड़गांव क्षेत्र में जमीन पर अनावश्यक विवाद पैदा कर रुपए ऐंठने की नियत से स्पेशल पॉवर आॅफ अटॉर्नी बनवा धोखाधड़ी करने के मामले में महिला सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार न्यू फतहपुरा स्थित भाणबाग निवासी शांतिलाल मारू पुत्र स्वर्गीय सरदारमल ने बड़गांव थाने में हंगामी बाई भील, सुरेश भील व संजय कोठारी के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें इनके खिलाफ उसकी स्वामित्व एवं आधिपत्य की जमीन पर अनावश्यक विवाद पैदा कर अवैध रुपए ऐंठने की नियत से स्पेशल पॉवर आॅफ अटॉर्नी निष्पादित करवाकर उसके साथ धोखाधड़ी करनेका आरोप लगाया। बड़गांव पुलिस ने भादसं की धारा 420, 467, 471, 120बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीर प्रकृति को देखते हुए जांच पुलिस उपअधीक्षक (पश्चिम) चांदमल सिंगारिया को सौंपी गई है।
ऑफिस में घुस की मारपीट और मांगे रुपए
शहर के प्रतापनगर थानातंर्गत एक आॅफिस में घुस कर युवक के साथ मारपीट कर रुपए की मांग करने के संबंध में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार चित्रकूट नगर भुवाणा स्थित बी लोहाड़िया हॉस्पिटल के सामने रहने वाले विक्रमसिंह पुत्र स्वर्गीय श्यामसिंह राठौड़ ने हिरणमगरी सेक्टर 6 स्थित शिव कॉलोनी निवासी करणसिंह उर्फ कल्पना राठौड़ पत्नी विक्रम सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें उसके आॅफिस में घुसकर मारपीट कर रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है।
स्कूल परिसर में घुस अध्यापक से मारपीट
सविना थानांतर्गत रोशनजी की बाड़ी स्थित दी प्रोगे्रसिव किड्स एकेडमी सेकण्डरी स्कूल सेक्टर 12 की शोकना पंत पत्नी नवीनचंद पंत ने जयसमंद लेक रोड पर सेंट मेरिज स्कूल तितरड़ी के सामने स्थित रॉयल लोटस काम्प्लेक्स निवासी मुकेश तिलानी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी। इसमें उसके खिलाफ स्कूल परिसर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर अध्यापक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।