बेचे गए प्लॉट को दोबारा बेचकर की धोखाधड़ी

उदयपुर, 20 जनवरी : जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक ही प्लॉट को दो बार बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मकबूल मोहम्मद ने मांगुखान, उसकी पत्नी जिन बाई, पुत्री सायरा और मुनीर खान के खिलाफ दी
शिकायत में बताया कि मांगुखान ने 12 फरवरी 2019 को 50 हजा रुपए में मकबूल को 1156 वर्गफीट का प्लॉट बेचा और 100 रुपए के स्टांप पर एग्रीमेंट किया। कई बार रजिस्ट्री की मांग करने पर मांगुखान ने बंटवारा करवाने का आश्वासन दिया। लेकिन 21 मार्च 2024 को उसी प्लॉट की रजिस्ट्री मुनीर खान के नाम कर दी। मुनीर खान को पहले से जानकारी थी कि यह प्लॉट पहले ही बेचा जा चुका है, इसके बावजूद उसने अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली। वल्लभनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!