बिजनेस सर्कल इंडिया की चौथी आधिकारिक बैठक संपन्न

हर वर्ग के व्यापारियों को जोड़ना है मुख्य लक्ष्य – माधवानी

उदयपुर । देवाली स्थित होटल द ग्रांड फतह में बिजनेस सर्कल इंडिया की चौथी मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । बैठक में स्वागत उद्बोधन चार्टर अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन द्वारा दिया गया । संस्थापक मुकेश माधवानी ने बीसीआई के बारे में बताते हुए कहा कि हर वर्ग के व्यापारियों को आपस के जोड़कर व्यवसाय बढ़ाना हमारा मुख्य लक्ष्य है । कार्यक्रम में शहर की प्रसिद्ध फैशन डिजाईनर आकृति मालिक एवं सुप्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. गुनीत मोंगा ने नॉलेज फोरम के माध्यम से अपने अनुभवों को व्यापारियों के सामने रखा । बिजनेस प्रजेंटेशन कुणाल एवं मनीषा लालवानी द्वारा दी गई । बीसीआई के सदस्य वेदांत सिंह सोलंकी का जन्मदिवस मनाया गया । चार्टर अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने अंत में अगले माह के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 दिसम्बर को सामाजिक सरोकार, 14 दिसम्बर को वर्क प्लेस विजिट, 22 दिसम्बर को कॉफी मीट एवं 28 दिसम्बर को पांचवीं ऑफिशियल मीटिंग का आयोजन रखा है । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया । इस अवसर पर बीसीआई के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!