उदयपुर टेन्ट लीग-2023 के दूसरे दिन डिमांड पर लगे चौके छक्के

फ्लड रोशनी में खेले गये मैचों दुगुना किया उत्साह
खोखावत पावर हीटर्स ने 10 विकिट से जीता मैच
उदयपुर। उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से सौ फीट रोड़ सोभागपुरा स्थित ओपेरा गार्डन में आईपीएल की तर्ज पर खेले जा रहे तीन दिवसीय डे-नाईट उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2023 प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने डिमंाड पर चौके-छक्के लगाकर की जनता की माूग पूरी की। इससे फ्लड रोशनी में खेले जा रहे मैचों ने जनता का उत्साह दुगुना कर दिया।
समिति अध्यक्ष सुधीर चावत ने बताया कि दूसरे दिन खेले गये सिंघल राईजिंग स्टार्स ने खेखावत पावर हीटर्स के खिलाफ पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकिट पर 51 रन बनायें जवाब में खोखावत पावर हीटर्स के खिलाड़ियों ने अपना पूरा जोर लगाते हुए 28 गेदों में 54 रन बनाकर 10 विकिट से मैच जीत लिया। खोखावत पावर हीटर्स की ओर से बिना केाई विकिट खोयें सलामी बल्लेबाज शाहनवाज ने 4 छक्कों व 2 चौकों की मदद से 11 गेंदो में 36 रन व गज़ल जैन ने 17 रन बनायें।
महामंत्री सुनील हिंगड़ ने बताया कि ऑलराउंडर नवीननाथ के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण तिरूपति रॉयल चैलेंजर्स ने 2 विकिट खेाकर 114 रन बनायें जिसके जवाब देने उतरी अप्सरा एवेंजर्स की टीम 7 विकिट के नुकसान पर 71 रन ही बना सकी। नवीननाथ ने 33 रन बनायें और 2 विकिकमल ट भी लिये। इस जीत में तिरूपति की ओर से अक्षत सुखवाल ने 40 रन का योगदान दिया। तिरूपति ने यह मैच 43 रन से मैच जीता।  कमल थन्डर्स बोल्ट की टीम ने 5 विकिट के नुकसान पर 71 रन बनाये ंजिसके जवाब में सजावट नाईट राइडर्स 5 विकिट के नुकसान पर 50 रन ही बना सकी। कमल थन्डर्स की 21 रन की इस जीत में सोनू सेन का 28 रन एवं जगदीश शर्मा का 17 रन का योगदान रहा। नसीब गोल्डन ईगल की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकिट के नुकसान पर 68 रन बनायें जिसके जवाब में राजकमल सुपर किंग्स की टीम ने 32 गेंदो में 1 विकिट के नुकसान पर 72 रन बनाकर 9 विकिट से मैच जीत लिया।
महामंत्री कमलेश पोखरना आज के पंाचवें मैच में खोखावत पावर हीटर्स ने 5 विकिट खोकर 71 रन बनायें। खोखावत पावर हीटर्स के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण कमल थन्डर्स बोल्ट की टीम को 5 विकिट के नुसाकन पर 43 रन पर ही रोक कर 28 रन से मैच जीत लिया। आज के अंतिम मैच में अप्सरा एवेेंजर्स ने सिद्धार्थ चावत के 38 एवं अतुल जोशी के 26 रन के सहयोग से 3 विकिट पर 106 रन बनायें जसके जवाब में नसीब गोल्डन की टीम की ओर से कपिश जैन द्वारा बनायंे गये 40 रन के बावजूद टीम 4 विकिट पर 82 रन ही बना सकीं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!