बाइक व स्कूटी की भिड़ंत हुई चार लोगों की मौत

-राखी मनाकर घर लौट रहे थे दोनों परिवार
-मरने वालों में एक बच्ची भी
उदयपुर, 21 अगस्त.  जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक व स्कूटी की आमने—सामने हुई भिड़ंत में एक बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ही परिवार राखी मनाकर अपने—अपने घर लौट रहे थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को खेरवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार हेमंत (21) पुत्र शंकरलाल डामोर निवासी नाल फलां कोजावाड़ा खेरवाड़ा और गजेन्द्र (22) पुत्र धूलाराम डामोर निवासी नाल फलां कोजावाड़ा खेरवाड़ा मोटरसाइकिल से अपनी बहन से राखी बंधवाने परसाद गए थे। वापसी में जवास होकर लौट रहे थे। वहीं दूसरी और चुन्नीलाल (38) पुत्र लालचंद मेघवाल निवासी सुवेरी मेघवाल बस्ती खेरवाड़ा भी अपनी पत्नी रतन देवी (35) दो पुत्रियों धर्मिष्ठा (9) और भारती (7) के साथ स्कूटी पर सरू परसाद में अपनी बुआ के घर से राखी बंधवाकर वापस अपने घर लौट रहे थे। तेजगति से आ रहे दोनों ही पक्षों की कोजावाड़ा से पालड़ी रोड़ पर आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में गंभीर घायल हुए हेमंत डामोर और गजेन्द्र डामोर को खेरवाड़ा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर एमबी हॉस्पिटल भेज दिया गया, जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घायल चुन्नीलाल, पत्नी रतन देवी, पुत्री धर्मिष्ठा और भारती को भी ऋषभदेव हॉस्पिटल भेजा गया, जहां चुन्नीलाल और उसकी नौ वर्षीया बेटी धर्मिष्ठा को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पत्नी रतन देवी और छोटी बेटी भारती को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!