खाना खाते ही बिगड़ी युवक की तबीयत, मौत
उदयपुर, 4 सितम्बर. शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार करणसिंह (24) पुत्र देनीसिंह निवासी गायत्री नगर मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करता था। मंगलवार रात को आफिस से आने के बाद उसे खाना खाने के बाद उल्टियां हुईं। जल्दबाजी में परिजन उसे लेकर महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत – शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर छात्र की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार राजकुमार (20) पुत्र रामेश्वरलाल सेन निवासी खोखरिया खेड़ी भादसौड़ा चित्तौड़ उदयपुर में अपनी नानी के पास रहकर पढाई कर रहा था। मंगलवार को वह स्कूटी लेकर कॉलेज जा रहा था कि रास्ते अज्ञात चाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एमबी हॉस्पिटल में युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में युवक की मौत – जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दिलीप कुमार (35) पुत्र अम्बालाल गमेती निवासी मलरिया कलां गोगुन्दा बीते सोमवार को मोटरसाइकिल से अपने गांव की ओर जा रहा था। अचानक सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोगुन्दा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मोटरसाइकिल से गिरकर महिला की मौत- जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटरसाइकिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लीला (28) पुत्र रमेश गमेती निवासी नालीदर राबलिया गोगुन्दा अपने दामाद के साथ मोटरसाइकिल पर घोड़च स्थित चामुंडा माता के मंदिर दर्शन करने के लिए जा रही थी। सड़के के बीच अचानक ब्रेकर आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर उछल गई। जिससे लीला सिर के बल सड़क पर गिर पड़ी। सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।