खेरवाड़ा, थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को देखते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में सहायक उप निरीक्षक बंसीलाल, हेड कांस्टेबल दानवीर सिंह, सुशीला एवं गोविंद सिंह द्वारा मोडीवासा रोड, कारछा गांव से वंदिला रोड, हॉस्पिटल रोड खेरवाड़ा तथा कोजावाड़ा से रेडा फला जाने वाले रोड पर कार्यवाही करते हुए देसी महुआ शराब को अवैध रूप से भंडारण कर परिवहन करने के आरोप में गौतम पुत्र सबजी मीणा निवासी मोडी वासा, दिनेश पिता पुत्र गौतम लाल मीणा निवासी कारछा खुर्द, गोवर्धन पुत्र अंबालाल मोगिया एवं प्रकाश पुत्र धूलाराम मीणा निवासी कोजावाड़ा फला रेडा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए। थाना अधिकारी राठौड ने बताया कि चारों प्रकरण का अनुसंधान हेड कांस्टेबल सूर्य सिंह, कमल, राकेश मीणा तथा सहायक उप निरीक्षक राकेश मेहता द्वारा किया जा रहा है।
बावलवाडा थाना द्वारा अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्यवाही : तीन प्रकरण किए पंजीकृत
खेरवाड़ा, तहसील खेरवाड़ा के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में आगामी होली त्यौहार के मध्य नजर उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों एवं शराब के अवैध परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अधिकारी गणपत सिंह राठौड के निर्देशन में रविवार देर शाम थाना क्षेत्र में नियमित रूप से की जा रही गस्त के दौरान रानावाड़ा भाखरा के रास्ते हैड कांस्टेबल प्रभु लाल द्वारा जीवन सिंह के विरुद्ध 10 लीटर, भुवाल में हैड कांस्टेबल लक्ष्मण द्वारा जीवत राम के विरुद्ध 6 लीटर एवं फुटाला में सहायक उप निरीक्षक हाजू राम द्वारा नरेश कुमार के विरुद्ध 6 लीटर सहित कुल 22 लीटर अवैध रूप से देसी हथकड़ महुआ शराब अपने कब्जे में रखने एवं परिवहन करने के प्रकरण दर्ज किए गए। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि तीनों दर्ज प्रकरण के आधार पर सहायक उप निरीक्षक शंभू सिंह एवं हैड कांस्टेबल विपिन कुमार के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।